Views: 37
कर्नाटक राज्य के कावेरी नदी के पानी को अपने पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में छोड़े जाने पर कर्नाटक राज्य के लोग इसका विरोध करते हुए कर्नाटक बंद रखने की बात कर रहे हैं।
इसके पहले भी 26 Sep को बैंगलोर में इसका विरोध बड़े ही जोरो से हुआ था और बैंगलोर को पूर्ण रूप से बंद रखा गया था और यहां तक की स्कूल और कॉलेज भी बंद रखी गई थी लेकिन अब Karnataka Bandh On 29th September 2023 की बात हो रही है जिसमे पूरा कर्नाटक इसका विरोध करते हुए बंद रहेगा।
क्या सच में रहेगा कर्नाटक बंद 29 सितंबर 2023(शुक्रवार) को
इसका बात की अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेट तो बाहर नही आई है मगर कन्नड़ चौवली के पूर्व विधायक वटल नागराज के अनुसार वे विरोध प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे और सबका समर्थन मिलेगा साथ ही वटल नागराज ने यह भी कहा कि सभी लोग भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करेगा और हर कोई Karntaka Bandh On Friday का पूरा समर्थन करेगा और राजभवन के सामने इसके लिए धरना देगा।
क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
अभी तक स्कूल और कॉलेज की छूटी के लिए कोई अपडेट नही आई है उन्हे आधिकारिक आदेशों का इंतजार करना पड़ेगा। इसके साथ ही सभी निजी टैक्सी, ऑटो आदि सेवाओं की बंद रहने की उम्मीद है। इसके अलावा नम्मा मेट्रो, सरकारी कार्यालय, हॉस्पिटल और बैंक आदि सेवाएं खुली रहने की उम्मीद है। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट भी इस विरोध का समर्थन करते हुए होटल और रेस्टोरेंट बंद रखने की खबर सामने आ रही है।
ओला और उबर भी रहेगी बंद
ओला उबर ड्राइवर्स और इनके ओनर्स एसोसिएशन ने आखिरी समय पर एकदम से बैंगलोर बंद का समर्थन किया था और इसी के चलते ओला और उबर जैसी कंपनी भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने वाली है ऐसी खबर निकल कर आ रही है यानी की पूरे राज्य भर में 29 सितंबर को ओला और उबर की सेवाएं बंद रहने वाली है।
Views: 37