स्वदेश मूवी में शाहरुख खान की को-स्टार रही एक्ट्रेस Gayatri Joshi का कार एक्सीडेंट हुआ है।
यह एक्सीडेंट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि काफी भयानक है।
लैंबोर्गिनी कार में गायत्री जोशी मौजूद थी।
दरअसल गायत्री की लैंबोर्गिनी आगे चल रही फरारी को टक्कर मार देती हैं।
इसकी वजह से फरारी सीधे आगे जा रहे ट्रक से टकराई और उसमे आग लग गई।
इस दुर्घटना में फरारी में सवार स्विस कपल की उसी मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है की एक्सीडेंट में गायत्री और विकास में ठीक है।
गायत्री जोशी ने स्वदेस मूवी में शाहरुख खान के साथ काम किया था।
वीडियो देखें